12 सूत्री मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन, गेट मीटिंग कर सौंपा ज्ञापन

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर।भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के तत्वाधान में प्रांतव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तारतम्य में आज दिनांक 21.10. 2020 को संध्या 5:30 बजे कार्यपालक निदेशक बिलासपुर क्षेत्र कार्यालय के समक्ष द्वार सभा का आयोजन किया गया जिसमें इस क्षेत्र के सभी संभागों उप संभागों एवं वितरण केंद्र के कर्मचारी शामिल रहे जिसमें 12 सूत्री मांगों को लेकर द्वार सभा का आयोजन किया गया प्रमुख मांगे 1.पावर कंपनियों का एकीकरण. 2.निजीकरण पर तत्काल रोक लगाई जावे. 3.संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जावे. 4.नियमित एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा. 5. तकनीकी एवं कार्यालय कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाए. 6. ठेका कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए.नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को 50 लाख का विशेष बीमा प्रदान की जाए. 7. सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों हेतु गठित पूर्ण पेंशन ट्रस्ट में विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित राशि जमा की जाए . 8. जनरेशन कंपनी में संयंत्र परिचारक श्रेणी एक के पद पर पदोन्नति का लाभ दिया जाए

Join Our WhatsApp Group Join Now

आईटीआई योग्यता धारी परिचारक श्रेणी 2 को परीक्षण सहायक श्रेणी दो अथवा तकनीशियन वितरण एवं डिप्लोमा आधार पर परीक्षण सहायक श्रेणी 2 के पद पर नियुक्त कर्मियों को कनिष्ठ अभियंता का पद दिया जावे .9.संविदा अवधि की गणना सेवाकाल में किया जाए . 10.नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे. 11. कंपनी के सभी कर्मचारियों को सीलिंग रहित बोनस दी जावे . 12.श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी प्रावधानों को रोका जाए. महासंघ के पूर्व प्रस्तावित सभी कर्मचारी मांगों पर तत्काल निर्णय लिया जावे.

श्रमिक समस्याओं पर अपना विचार रखते हुए सर्वप्रथम शिशिर कुमार मजूमदार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं रामेश्वर दस मानिकपुरी, रविकांत ठाकुर , प्रमोद कुर्रे, भीष्म सूर्यवंशी संजय तिवारी, मुकेश मरावी,काशी राव ने अपने विचार व्यक्त किए कर्मचारी प्रतिनिधियों की यदि यह मांगे नहीं मानी गई तो अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी 28.10. 2020 को डंगनिया मुख्यालय रायपुर पहुंच कर केंद्रीय नेतृत्व के साथ आम सभा में भाग लेंगे वह ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे क्षेत्रीय मुख्यालय के समक्ष कार्यक्रम का संचालन राजेश राजपूत के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदेश मंत्री मनीष कुमार क्षत्री के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय कार्यालय के द्वार पर बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक भीम सिंह कवर के माध्यम से माननीय अध्यक्ष पावर कंपनी लिमिटेड रायपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

close