नारायणपुर के ऐतिहासिक मेले की तैयारियां शुरू,कलेक्टर ने की माता मावली मेला की तैयारियों की समीक्षा

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर। बस्तर अंचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक माता मावली मेला 2021 की तैयारियां शुरू हो गयी है। इस मेले का आयोजन 10 मार्च से शुरू होगा, जो 5 दिनों तक चलेगा। इसके लिए आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों, सहित गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने माता मावली मेले का पूजा पाठ के लिए सामग्री प्रदाय, आमंत्रण पत्र, समारोह स्थल पर पंडाल व साज-सज्जा, दुकानदारों के लिए आवश्यक पंडाल, बेरिकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल और साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा के लिए समुचित इंतजाम के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, वार्ड पार्षदों सहित जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेले की व्यवस्था को और बेहतर करने अपने-अपने सुझाव दिये। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव, वनमण्डलाधिकारी एन.आर. खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि मेला में स्थानीय लोकनर्तक दलों के अच्छे रूचिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायें।

उन्होंने घटना-दुर्घटना की आशंका को देखते हुए स्थल पर फायर ब्रिगेड को 24 घंटे तैनाती और स्वास्थ्य अमले को एंबुलेंस सहित उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र माता मावली मेले में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आम जनता को जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। जिनमें पुलिस विभाग, वन, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, जनसंपर्क, रामकृष्ण मिशन आश्रम, बांस शिल्प, क्रेडा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मत्स्य, पशुपालन, शामिल है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close