सुशासित अर्थव्यवस्था से ही…आएगी खुशहाली..कुलपति वाजपेयी ने बताया…हमें रखना होगा भौतिक संसाधनों पर नियंत्रण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—सुशासित अर्थव्यवस्था ही मानव समाज की खुशहाली का मूल मंत्र है। सुशासित अर्थव्यवस्था में ही सभी कल्याण छिपा है। यह आपसी सहयोग  विचार विमर्श से ही संभव है। यह बातें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन वाजपेयी ने अर्थशास्त्र में सुशासन विषय पर आयोजित व्याख्यान के दौरान कही। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय मे किया गया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग ने शनिवार को ” अर्थशास्त्र में सुशासन” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई  शामिल हुए।
अपने व्याख्यान में लखनऊ विश्वविद्यालय में अटल सुशासन पीठ की स्थापना पर बधाई दी। एडीएन ने कहा कि अटल सुशासन के प्रतिरूप थे। उन्होने बताया कि आधुनिक विश्व समुदाय यदि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सुशासित अर्थव्यवस्था का पालन करें तों  सम्पूर्ण मानव समाज के लिए हितकर होगा।
वाजपेयी ने कहा कि आज़ का समाज भौतिक संसाधनों पर नियंत्रण और उसके उपभोग के लिए आपस में संघर्षरत हैं । शासित अर्थव्यवस्था में सभी का आपसी सहयोग और कल्याण की भावना निहित हैं। हमें ऐसी आर्थिक प्रकिया को अपनाना चाहिए जिससे सभी को लाभ हो।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक राय और अटल सुशासन शोध पीठ के अध्यक्ष,राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो मनोज दीक्षित मौजूद थे।
close