पाइप फैक्ट्री में सरेआम गुण्डागर्दी.. संचालक को जान से मारने की धमकी..सरगना पर अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— तोरवा थाना क्षेत्र में स्थित पाइप फैक्ट्री परिसर में घुसकर गुण्डा तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान गुण्डातत्वों ने संचालक हरीश उभरानी समेत समाज के सभी लोगों को देखने और उठवा लेने की धमकी भी दिया है। बुधवार को चालिस- पचास से अधिक समर्थकों के साथ सरगना ऋषभ सोनकर ने जमकर गाली गलौच किया। साथ ही तोड़फोड़ और सम्पत्ति लूटपाट किए जाने की बात कही है। घटना के बाद संचालक समेत पीड़ित परिवार दहशत में है। बहरहाल पुलिस ने शिकायत के बाद ऋषभ सोनकर समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
                  बुधवार की दोपहर मेन रोड तोरवा स्थित सीमेन्ट पाइप फैक्ट्री परिसर में घुसकर चालिस से पचास से अधिक लोगों ने जमकर उत्पात मचाया है। तोरवा थाना से मिली जानकारी के अनसुार मामले में फैक्ट्री संचालक हरीश उभरानी ने ऋष पानीकर समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506 का अपराध दर्ज किया है। 
 
                           दिनों दिन गुण्डातत्वों की मनमानी बढ़ती जा रही है। जाहिर सी बात है कि जिले की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह भी उठने लगा है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र से है। बुधवार को दयालबन्द निवासी ऋषभ पानीकर अपने चालिस पचास समर्थकों के साथ मेन रोड स्थित पाइप फैक्ट्री में घुसकर जमकर उत्पात मचाया।
 
                    फर्म संचालक हरीश उभरानी के अनुसार घटना 9 जनवरी दोपहर करीब 11:30 बजे के आसपास की है। दयालबन्द निवासी ऋषभ पानीकर अपने समर्थकों के साथ फर्म परिसर में घुसकर गाली गलौच किया। जान से मारनी की धमकी भी दिया। आरोपी ने गाली गलौच करते हुए जमीन खाली करने का दबाव बनाया। ऐसा नहीं किए जाने पर भविष्य में देख लेने की धमकी भी दिया है।
 
                  हरीश उभरानी के अनुसार घटना के बाद परिवार दहशत में है। हमें  डर है कि डर है कि आरोपी ऋषभ सोनकर भविष्य में उनके साथ किसी भी प्रकार की हरकत को अंजाम दे सकता है।
 
                        हरीश के अनुसार आरोपियों ने इस दौरान सामाजिक और जातिगत गाली गलौच भी किया है। धमकी दिया है कि जीने नहीं  दूंगा। समाज के एक एक व्यक्ति को मारूंगा और बिलासपुर से भगाकर ही दम लूंगा। मामले में हमने पुलिस कप्तान से भी शिकायत की है।
TAGGED:
close