राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर क्विज व विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लाजपत राय द्वारा अपनी ख्याति के अनुरूप इस मॉडल में अपनी परंपरा को कायम रखते हुए, आज एक विज्ञान प्रदर्शनी तथा क्विज कंपटीशन का सफल आयोजन किया। इसके अंतर्गत कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा सर्वप्रथम एक विज्ञान प्रदर्शनी में वेस्ट मटेरियल द्वारा बनाए गए विभिन्न सराहनीय मॉडलों को प्रदर्शित किया। जिसकी प्रशंसा एवं सराहना अभिभावकों तथा शिक्षकों द्वारा की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रमुख रूप से कक्षा सात की दिव्या पहाड़ी द्वारा एक्सप्लेन हीट कंडक्टर, अपूर्व सक्सेना द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग का मॉडल, अथर्व के द्वारा बैटरी चलित माइक्रोफोन, लाभांश सराफ द्वारा फ़्यूज़ एलईडी लाइट रीयूज कर 3.30 घंटे चलने वाली लाइट का निर्माण, सौम्या पोपटानी द्वारा वोल्केनो जैसे मॉडलों का निर्माण कर उपस्थित अभिभावकों का चकित कर दिल जीतने में कामयाब रहे, अभिभावकों द्वारा इन उनके इन प्रयासों की प्रशंसा एवं उत्साह वर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त हाउसवाइज क्विज कांपटीशन किया गया इसमें अरपा हाउस प्रथम स्थान, एवं द्वितीय स्थान इंद्रावती हाउस को प्राप्त हुआ।

प्राचार्य राजेश गुप्ता द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विख्यात भौतिक विज्ञानी डॉक्टर सी वी रमन के विषय में प्रेरक एवं सराहनीय विस्तृत जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम में श्रीमती रिचा तिवारी, श्रीकांत चतुर्वेदी, सरिता सराफ, करुणा न्यायमूर्ति, तनुप्रिया ताम्रकार, शैलेंद्र सिन्हा, सावित्री नायक, रेणुकूट, श्रद्धा सुषमा सिंह अनुपमा बाजपेई सहित अन्य स्कूल स्टाफ का योगदान भी प्रमुख रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close