Raigarh कलेक्टर की पहल, अब विकासखंड स्तर पर लगेगी जनचौपाल

Shri Mi
1 Min Read

Raigarh कलेक्टर तारण सिन्हा एक नई पहल करने जा रहे हैं। अब वे जिले मुख्यालय के साथ ही अपने प्रवास के दौरान विकासखंड स्तर पर भी जनचौपाल लगाने जा रहे हैं। जिससे दूर-दराज के लोग जो मुख्यालय नही पहुंच पाते हैं उनसे मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर समाधान के लिए कार्य किया जा सके। इस कड़ी में कलेक्टर श्री सिन्हा बुधवार को धरमजयगढ़ प्रवास पर रहेंगे। यहां वे जनपद पंचायत सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से जनचौपाल लगाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि कलेक्टर श्री सिन्हा हर हफ्ते सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनचौपाल के माध्यम से लगातार लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन उनके निराकरण के लिए कार्य कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। अब कलेक्टर श्री सिन्हा ने इस दिशा में नई पहल की है। जिससे विकासखंड स्तर पर लोग कलेक्टर से सीधे मिलकर अपनी बात रख सकें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close