Rajasthan: मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति — विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों में खुलेंगे नवीन व्यवसाय

Shri Mi
1 Min Read
Rajasthan/जयपुर। राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माईनिंग ट्रेड व इलेक्ट्रिक व्यवसाय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस हेतु आवश्यक कार्यशाला कक्ष व सैद्धान्तिक कक्ष निर्माण हेतु 7.76 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। 
इस संबंध में प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार आई.टी.आई. भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही, किशनगढ़-अजमेर व राजसमंद में माईनिंग ट्रेड खोलने के लिए कार्यशाला कक्ष व सैद्धान्तिक कक्ष का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 4.57 करोड़ रूपए से अधिक की लागत आएगी।
इसी प्रकार महिला आई.टी.आई. अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, टोंक एवं आरआई केन्द्र जयपुर तथा बेसिक ट्रेनिंग सेंटर कोटा में इलेक्ट्रिक व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्यशाला और सैद्धान्तिक कक्ष का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 3.18 करोड़ रूपए से अधिक की लागत आएगी। श्री गहलोत के इस निर्णय से राज्य के युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण व तकनीकी कुशलता प्राप्त करने के अधिक अवसर मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत ने 2023-24 के राज्य बजट में घोषणा की थी।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close