Rajasthan-सरकार ने 20 हजार पदों पर निकाली भर्ती, बजट में की थी भर्ती की घोषणा; जानें किस विभाग में निकली ये भर्तियां

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan/जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. जिसे लेकर अब प्रदेश सरकार एक लाख में से 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकालेगी. बताया जा रहा है कि भर्ती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली जाएगी. नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग की भर्ती में 3 हजार 386 पदों की बढ़ोतरी करते हुए अब 20 हजार 546 पदों पर भर्ती होगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में होगी भर्ती

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अब नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. विभाग द्वारा 17 हजार 160 पदों पर की जा रही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग की भर्ती में 3 हजार 386 पदों की बढ़ोतरी करते हुए अब 20 हजार 546 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इन नवसृजित 3386 पदों के लिए सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है.

इन पदों पर होगी भर्ती

विभाग की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के 8 हजार 750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4 हजार 847, फार्मासिस्ट के 3 हजार 67, लैब टेक्नीशियन के 2 हजार 190, सहायक रेडियोग्राफर के 1 हजार 178, नेत्र सहायक के 117, डेन्टल टेक्नीशियन के 151 तथा ईसीजी टेक्निशियन के 246 पदों सहित कुल 20 हजार 546 पदों पर भर्ती की जाएगी.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close