गुड़ी में रामकथाः सच्ची श्रद्धा और भक्ति करने वाले भक़्त को सदैव मिलता है भगवान का आशिर्वाद

Chief Editor
1 Min Read

सीपत ( रियाज़ अशरफी ) । ग्राम गुड़ी के कमल छाया में आयोजित तीन दिवसीय राम कथा में मध्यप्रदेश मैहर के शारदा शक्ति पीठ के पुजनीय साध्वी अन्नपूर्णा देवी जी ने अपने कथा में कहा कि भगवान भक्तो के अनुराग के प्रति समर्पित होते है । सच्ची श्रद्धा और भक्ति करने वाले भक्त को सदैव भगवान का आशिर्वाद मिलता है ….।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने उद्धरण देकर समझाया कि जैसे माता सबुरी भिल्मी जाति होने के बाद भी श्री राम जी ने श्रद्धा दे दिए गए जूठे बेर खाये भगवान ने कभी कोई जात पात नही देखा सभी को समभाव से देखा उसी प्रकार श्री कृष्ण के द्वार हस्तिनापुर जाने पर छप्पन भोग को छोड़कर दास विदुर के घर जाकर विदुरानी ने अत्यंत प्रेम व भक्ति में डूबकर केले के छिलके खिलाती रही और भगवान श्री कृष्णा खाते गए । सार यह बताया गया कि भगवान प्रेम श्रद्धा के भूखे है भक्त के अनन्य भक्ति पर भगवाम समर्पित होते है।
कथा में प्रमुख रूप से महेंद्र गुप्ता ,सतीश गुप्ता,मनहरण यादव,प्रणव शर्मा,रविश गुप्ता ,लक्ष्मी साहू,अभिलेश यादव,मन्नू सिंह,राज्यवर्धन कौशिक,दीपक शर्मा,हरिकेश गुप्ता,परमेश्वर साहू,रामचरण साहू,बसंत गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

close