रावत नाच महोत्सव ने की छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं के नाम की घोषणा

बिलासपुर ।रावत नाच महोत्सव समिति छात्रवृत्ति 2022/23 हेतु इस वर्ष हायर सेकेंडरी 12 वीं एवं हाई स्कूल 10 वीं परीक्षा यादव समाज से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे।उन पर डॉ. रामगोपाल यादव की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
चयनित छात्र-छात्राओं में हायर सेकेंडरी 12 वीं बालक वर्ग-प्रथम दक्ष यादव द्वितीय कपिलाश यादव,बालिका वर्ग-प्रथम कु.निशा यादव,द्वितीय कु.दामिनी यादव,हाई स्कूल 10 वीं बालिका वर्ग कु. गरिमा यादव द्वितीय कु.महिमा यादव,तृतीय कु.मानसी यादव शामिल हैं।
इसी प्रकार यादव गोल परिवार में 12 वीं बालक वर्ग में प्रथम आदर्श यादव द्वितीय अभय कुमार यादव बालिका वर्ग में प्रथम कु.अक्षरा यादव द्वितीय कु.नेहा यादव 10 वीं में बालक वर्ग प्रथम रितेश यादव बालिका वर्ग में प्रथम कु.आकृति यादव द्वितीय कु.नीलम यादव तृतीय कु.श्रेया यादव शामिल हैं।
अध्यक्ष डॉ.आर.जी .यादव सहित चयन समिति में रामनारायण यादव,डॉ.कालीचरण यादव, रामकुमार यादव,संतोष कुमार यादव, उमेश कुमार यादव,रामचरण यादव,सुशील कुमार यादव,मनीराम यादव,विजय यादव उपस्थित रहे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
close