जुलाई में होगी रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा,जारी हुई तारीख

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। 23 और 24 जुलाई को रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी. लेवल 2 के 31 हजार 500 पदों और लेवल एक के 15 हजार पदों पर परीक्षा होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बजट के दौरान इसकी घोषणा की है. बजट घोषणा के साथ ही शिक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम,पदों का वर्गीकरण किया है. लेवल-2 की रद्द हुई परीक्षा के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ही परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

अशोक गहलोत ने बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में बजट (Rajasthan Budget 2022) पेश किया. इस दौरान REET को लेकर Ashok Gehlot ने बड़ी घोषणा की. जुलाई 2022 में रीट (REET Exam) की परीक्षा होगी. पुराने अभ्यर्थियों (REET Candidates) से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. नकल रोकने के लिए एसओजी (SOG) में नकल निरोधक यूनिट का गठन किया जाएगा. 

1 लाख 35 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. एक लाख पदों पर नई भर्तियां होगी. बता दें कि बजट में सभी तबकों की भावनाओं का ध्यान रखा गया है. साथ ही सीएम ने बजट के दौरान कहा कि कोरोना के बावजूद हमनें 80 प्रतिशत बजट घोषणाओं को पूरा किया है. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close