नियम को शिथिल करने का अधिकार मुख्यमंत्री को,दिवंगत पं/ननि शिक्षक संवर्ग के आश्रितों को दें शीघ्र नियुक्ति

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने दिवंगत शिक्षक (पं./न.नि.) संवर्ग के आश्रितों/परिजनों की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री जी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का आग्रह किया है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र परिक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मैदानी, वनांचल, संवेदनशील, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देते हुए सैकड़ो शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग के कर्मचारी दिवंगत हो गये है,,उक्त दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों / परिजनों की हालत अत्यंत दयनीय है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि चूंकि शिक्षक (पं./ न.नि.) संवर्ग अनुकम्पा नियम की शर्तें अत्यंत जटिल है,,जिसमें मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नियमों को शिथिल कर परिजनों/ आश्रितों को परिवार पालन एवं जीविकोपार्जन हेतु अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की नितांत आवश्यकता है,, परिजनों/ आश्रितों को उनके योग्यतानुसार पंचायत सचिव, प्रयोगशाला शिक्षक, सहायक ग्रेड- 03, सहायक ग्रेड-02 आदि पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने हेतु आग्रह है।

छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्र एफ-9, 30/2021/1/5, नया रायपुर अटल नगर, दिनांक 13 सितम्बर 2021 के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री के घोषणानुसार दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण कर सुझाव एवं सेवा शर्तें निधारित करने बाबत् अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समीति का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत किये जाने का निर्देश था, परन्तु आठ माह पश्चात भी अब तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया है। अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दिवंगत शिक्षक की विधवाएं समय-समय पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों को मांग- ज्ञापन पत्र सौंपने के अलावा शांतिपूर्वक धरने पर बैठ शासन का ध्यान आकृष्ट कराया था।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दिवंगत शिक्षक (पं/न.नि.) संवर्ग के परिजनों/ आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग का समर्थन करता है।

दिवंगत शिक्षक (पं/न.नि.) संवर्ग के परिजनों/ आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित रिपोर्ट अतिशीघ्र सार्वजनिक करते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाये,,उन्होंने आगे कहा है कि उक्त अनुकम्पा नियुक्ति के नियम व शर्त कठिन है, जटिल नियम के कारण परिजनों की अब तक नियुक्ति नही हुई है, जबकि ऐसे कई प्रकरण 12 से 14 वर्षो से लंबित है,,मानवता दृष्टिकोण अपनाकर नियम को शिथिल करते हुए मुख्यमंत्री योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति देंवें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close