रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम 6 मार्च से

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।रोटरी बिलासपुर क्विन द्वारा 06 एंव 7 मार्च को दो दिवसीय असिस्टेंट गवर्नर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है।रोटरी वर्ष 2021- 22 के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के अस्सिटेंट गवर्नर का यह आयोजन होटल सेंट्रलप्वाइंट इंटर्नैशनल मे किया जा रहा हैं। उक्त कार्यक्रम का आयोजन 2021-22 के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल सुनील फाटक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

असिस्टेंट गवर्नर टैनिंग कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष प्रेरणा सुराना, सह-अध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, क्लब की अध्यक्ष शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जयसवाल एवं कोषाध्यक्ष वंदना सिंह की देखरेख में हो रहा है। उक्त कार्यक्रम में सभी आमंत्रित अस्सिटेंट गवर्नर को प्रांतपाल एंव अन्य वक्ताओं द्वारा रोटरी अंतरराष्ट्रीय की विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी ।रोटरी के विभिन्न क्लबों के मध्यम से समाज में सेवा गतिविधि को बढावा दिया जाता रहा है।मिली जानकारी अनुसार रोटरी के तीन राज्यों एम पी,उड़ीसा,छत्तीसगढ़ के 74 क्लबों से चयनित प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण लेंगे।जिसमे कुल 40 लोग प्रशिक्षार्थी हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close