ताबड़तोड़ कार्रवाई में अब तक 21 लाख नगद जब्त…अलग थाना पुलिस की कार्रवाई…सिरगिट्टी में पकड़ाया सात लाख रकम

Editor
1 Min Read

बिलासपुर—निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनावी गतिविधियों समेत अन्य अपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस की सक्रियता जमकर देखने को मिल रही है। लगातार अभियान चलाकर अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले 18 घंटों में पुलिस ने अबत 21 लाख रूपयों से अधिक नगद चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा है।

अतिरिक्त पुलिस कप्तान शहर राजेंद्र जायसवाल पिछले 18 घंटों के अन्दर अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान करीब 21 लाख रूपए नगद जब्त हुआ है। सभी राशि को जब्त कर विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

सोमवार की शाम चेकिंग अभियान के दौरान सरकन्डा पुलिस ने 8 लाख और सिविल लाइन पुलिस ने करीब करीब 6 लाख रूपए चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना सिरगिट्टी पुलिस ने तिफरा, काली मंदिर के पास आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया।

थाना प्रभारी नवीन देवांगन की अगुवाई में काली मंदिर के पास चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 7 लाख रुपये नगद बरामद किया है। प्राप्त रकम को लेकर कोई भी वैध दस्तावेज पेश नही किया गया। 7 लाख रुपये को विधिवत जब्त किया है।

close