सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति व क्रमोन्नति पर DPI के सामने टीचर्स एसोसिएशन ने रखा तथ्यात्मक पक्ष

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर।एक प्रदेश जिले के अधिकारियों के कई निर्देश यह सिर्फ शिक्षा विभाग में ही सम्भव है। इस विभाग के अधिकारी DPI से पूछे बिना अपनी ढपली अपना राग अलापते नजर जरूर आते है। फिर चाहे वो पोड़ी उपरपोड़ी के विकासखण्ड अधिकारी का निर्देश हो या बिलासपुर जिले के विकास खण्ड अधिकारियों का नया नया निर्देश हो..। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी से मिल कर बताया कि जिले के अधिकारी एल बी संवर्ग के 7900 शिक्षकों के प्रथम नियुक्ति तिथि में संशोधन कर रहे है। जो नीति संम्मत नही है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस पर रोक नही लगाई गई तो एसोसिएशन गलत जानकारी अंकित करने के लिए बाध्य करने वाले के खिलाफ दाण्डिक प्रकरण दर्ज करायेंगें।जिला शिक्षा अधिकारी में निर्देश पर सहायक संचालक पी. दासरथी को शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि का विवरण cgschool.in में अंकित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिलासपुर अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मंगलवार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्या के द्वारा एलबी संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि के कालम में संविलियन तिथि को अंकित करने कहा जा रहा है बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा ऐसा करने कहा गया है जो उचित नहीं है।

प्रथम नियुक्ति तिथि अलग है तथा संविलियन तिथि अलग है ! प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर ही एलबी संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षाकर्मी/शिक्षक(पं/न नि) संवर्ग से एलबी संवर्ग में शिक्षा विभाग में संविलियन हुआ है!इस संबंध में प्रथम नियुक्ति तिथि के कालम में संविलियन तिथि अंकित नहीं किया जा सकता !अतः प्रथम नियुक्ति तिथि के कालम में संविलियन तिथि दर्ज करने बाध्य न किया जावे | इसके लिए सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा प्राचार्यों को लिखित आदेश/निर्देश जारी किया जावे, गलत जानकारी अंकित करने के लिए बाध्य करने वाले के खिलाफ दाण्डिक प्रकरण दर्ज कराने हेतु बाध्य होंगे!

ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सन्नाडय, जिला अध्यक्ष बिलासपुर संतोष सिंह, जिला महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रतिभा अवस्थी,जिला संयोजक करीम खान, नर्मदा गढ़ेवाल, जिला सचिव जय कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष आशिष गुप्ता,निर्मल कौशिक,रामेश्वर गुप्ता, चंद्रकांत पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, आदित्य पांडेय, आलोक पांडेय,प्रमोद शर्मा, कमलनारायण गौरहा,साधेलाल पटेल, राजेश मिश्रा,मधुमनहर, शिमला सिंह, अभिलाषा मिश्रा,अदिति दुबे, शैली यादव,सीमा ठाकुर, राजेश शर्मा,सुशील कैवर्त आदी उपस्थित थे

close