एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने शिक्षक बन संकल्प के विद्यार्थियों को पढ़ाया भौतिक

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर नगर। ज़िला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आज जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने पूरे समय रहकर कक्षा 11 वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को भौतिकी पढाया और विद्यार्थियों के साथ ही छात्रावास में बच्चों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है श्री कुशवाहा को विद्यार्थियों को पढ़ाना बहुत ही पसंद हैं इसलिए आये दिन वे संकल्प आकर विद्यार्थियों को भौतिक और रसायन शास्त्र का अध्यापन कराते रहते हैं। आज भी सर्वप्रथम कक्षा 9वी के विद्यार्थियों से उनकी क्लास में पहुंचकर उन्होंने बात की और उन्हें मोटिवेट किया ।

उसके बाद कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की 3 घंटे की क्लास ली जिसमें उन्होंने सदिश एवं अदिश राशियों, राशियों के योग, डॉट गुणन, क्रॉस गुणन, गति के नियम एवं अनुप्रयोग, घर्षण, आवेग -संवेग, घूर्णन, बल आघूर्ण, कोणीय संवेग, बिंदु द्रव्यमान, द्रव्यमान केंद्र ,आपेक्षिक गति, आपेक्षिकता के सिद्धांत आदि की अवधारणाओं को विद्यार्थियों को समझाया।

विद्यार्थियों ने उनसे सीमांत घर्षण, आपेक्षिक वेग, द्रव्यमान केंद्र, घर्षण के अनुप्रयोग से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बच्चों को जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए उसे विस्तार से समझाया। सैद्धांतिक और अवधारणात्मक विषय वस्तु के बेहतर समझ होने के पश्चात ही उससे संबंधित आंकिक प्रश्नों को हल किया जा सकता है जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने हैं।

उन्होंने संकल्प शिक्षण संस्थान के बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता एवं शिक्षक भी उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close