Google search engine

एसईसीएल में संकल्प से सिद्धि– भाषण प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे

30-08-17 1बिलासपुर—एसईसीएल में ’’संकल्प से सिद्धि’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश में इन दिनों भारत छोड़ो आन्दोलन के 75 वर्ष पूरे होने पर ’’न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि उत्सव’’ मनाया जा रहा है। केन्द्र-सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों समेत जगह-जगह 16 से 30 अगस्त 2017 के बीच शपथ, भारत छोड़ो आन्दोलन क्वीज, न्यू इंडिया मंथन कार्यक्रम, ब्लड डोनेशन कैम्प, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण जैसे विविध कार्यक्रम का आयोजन किए जा रहे हैं।
मिनीरत्न एसईसीएल मुख्यालय में 30 अगस्त  को दोपहर बाद सभी कर्मियों को एक नए भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया गया। एसईसीएल कर्मियों ने संकल्प लिया कि 2022 तक स्वच्छ, भ्रष्टाचारमुक्त, गरीबीमुक्त, आतंकमुक्त, साम्प्रदायिकता से मुक्त, जातिवाद से मुक्त भारत का निर्माण करेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now

              कार्यक्रम के बीच ड्रीमलैण्ड हायर सेकेन्ड्री स्कूल, इंदिरा विहार के पास स्कूली बच्चों के लिए ’’आजादी के 70 साल बाद हमने क्या खोया-क्या पाया’’ विषय पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।अमनराज यादव और अनुराग दुबे ने प्रथम स्थान हासिल किया। समृद्धि गहवई दूसरे और प्राची सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। सांत्वना पुरस्कार शिखा कौशिक को दिया गया।

close
Share to...