BSF-बीएसएफ में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।BSF Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मई 2022 तक ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।इन पदों के लिए उम्मीदवारों को बीएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। बीएसएफ भर्ती 2022 के नोटिस के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 पदों को भरा जाएगा। जिसमें से इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) के 1 पद, सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) के 57 पदों और नियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के 32 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जरूरीशैक्षिक योग्यता
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वास्तुकला में डिग्री और वास्तुकला परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहि।
सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
जूनियर इंजीनियर/ सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

कितना मिलेगा वेतन
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के अनुसार 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं, सब इंस्पेक्टर (वर्क्स), जूनियर इंजीनियर / सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close