पुलिस की एक साथ बड़ी कार्रवाई..IPL पर सट्टा खिलाते पकड़ाए खाईवाल..कोचिया, गांजा कारोबारी गिरफ्तार..पढ़ें थानावार कार्रवाई की खबर

BHASKAR MISHRA
8 Min Read
बिलासपुर—बिलासपुर पुलिस टीम ने सरकन्डा, सिविल लाइन, चकरभाठा, कोनी, मस्तूरी सिटी कोतलवाली, चकरभाठा क्षेत्र में शराब, गांजा बिक्री करते आरोपियो को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा गांजा और देशी शराब भी बरामद किया गया है। इसके अलाव पुलिस टीम ने एसीसीयू के साथ कार्रवाई कर अलग अलग थाना क्षेत्रों से  आईपीएल और जुआ समेत सट्टा पट्टी काटते खाईवालों को भी धर दबोचा है। सीपत पुलिस ने भी अभियान चलाकर एनटीपीसी से सेनोस्फियार चोरी के आरोपियों को हिरासत मे लिया है। पढ़े थाना वार कार्रवाई की खबर
चोरी की 12 मोबाइल के साथ पकड़ाया आरोपी
सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर पुराना बस स्टैण्ड से चोरी की मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दीपक साहू उर्फ अंकित बताया। आरोपी के पास से चोरी की कुल 15 महंगी मोबाइल को बरामद किया गया। बरामद मोबाईल की कीमत करीब 250000 रुपयों से अधिक है। कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बरामद मोबाइल को अलग अलग स्थान से चौरी करना बताया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आईपीएल पर सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थानेदार ने प् बताया कि मुखबीर की सूचना पर दयालबंद स्थित ठिकाने पर धावा बोला गया। राहुल गांधी एवं अजय खटिक को मोबाईल पर मुम्बई और चेन्नई के बीच आईपीएल पर सट्टा लगाते पकड़ा गया। आरोपी राहुल गांधी के कब्जे से नगदी 3000 रूपयों के अलावा मोबाईल को जब्त किया गया। इसके अलावा एक लाख की सटटा पटटी स्क्रीन शाट को भी जब्त किया गया है। दूसरे आरोपी अजय खटिक के कब्जे से नगदी 2000 रूपयों के अलावा मोबाईल और करीब एक लाख रूपयों से अधिक की सट्टा पट्टी जब्त हुआ है।
कोनी पुलिस-  57 लीटर से अधिक शराब बरामद
कोनी थाना प्रभारी  प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बताए गए ठिकाने घुटकू में पुलिस टीम ने धावा बोला। केदार लोनिया के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। इसी तरह तुर्काडीह निवासी राकेश मोची उर्फ गोलू,के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ। पुलिस टीम ने चांटीडीह निवासी अकबर खान के कब्जे से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब और तुर्काडीह निवासी ईशु मोची से 13 लीटर शराब पाया गया है। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कुल 57 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। चारो आरोपियों को अलग अलग अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सरकन्डा ः ऐसे पकड़ाया नल चोर
सरकन्डा पुलिस के अनुसार 6 अप्रैल को विजयापुरम निवासी महेन्द्र कुमार सोनी ने नल चोरी की शिकायत दर्ज कराया। अपनी रिपोर्ट में आवेदक ने बताया कि अशोक नगर सरकण्डा में निर्माणाधीन मकान में लगे नये अज्ञात आरोपी ने 36 नग नल को पार कर दिया है। थानेदार ने बताया कि मामले में पतासाजी के बाद अशोक नगर चौक के पास सोनू उर्फ अजय यादव को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने नल चोरी का जुर्म कबूल किया है। आरोपी के कब्जे से 36 नग नल को बरामद करने के साथ ही गिरफतार किया गया। न्यायालय के सामने पेश करने के बाद जेल दाखिल कराया गया है।
सरकंडा…तलवार के साथ पकड़ाया आरोपी
फैजूल हौदा शाह ने बताया कि 9 अप्रैल को टाउन भ्रमण  के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी को जानकारी मिली कि जबड़ापारा में एक व्यक्ति तलवार लहराते हुए लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते लोगों में दहशत है। जानकारी के बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने घेराबन्दी कर आरोपी पवन समुन्द्रे को धर दबोचा। तलवार को जब्त  कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।
सरकंडा…सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार
सरकन्डा थानेदार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शोक नगर बगदई मंदिर के पास धावा बोला गया। एक व्यक्ति को हार-जीत परसट्टा-पट्टी लिखते गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम ओमप्रकाश है। आरोपी से सट्टा पट्टी के अलावा  मोबाईल और नगदी जब्त किया गया है। आरोपी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
मस्तूरीः 34 नग अवैध देशी बरामद
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर  ग्राम खैरा में रेड कर्रवाई को अंजाम दिया गया।  आरोपी अक्षय खाण्डेकर के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में करीब सात लीटर देशी शराब जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद जेल दाखिल कराया गया है।
सिविल लाइनः अवैध गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन और एसीसीयू पुलिस संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर कोटा निवासी आरोपी को गांजा परिवहतन करते पकड़ा है। आरोपी का नाम   मुकेश कुमार साहू है। मुखबीर ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार साहू अवैध गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। संयुक्त टीम ने आरोपी को बृहस्पति बाजार के पास पर रेड कार्यवाही के दौरान पकड़ा। आरोपी के पास से करीब साढ़े किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गयी है।
चकरभाठा..सिटी कोतवाली पुलिस कार्रवाई
चकरभाठा और  सिटी कोतवाली पुलिस ने पुख्ता जानकारी के बाद सटोरियों के खिलाफ रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने कुल 04 आरोपीयाॅ को सट्टा पट्टी खिलाते गिरफ्तार किया है। चकरभाठा पुलिस ने क्षेत्र में दो आरोपियों से कार्रवाई के दौरान 5100 रूपए नगद और 3 लाख की सट्टा पट्टी जब्त किया है। साथ ही चार नग मोबाईल भी बरामद किया है।पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम जय रोहरा और संदीप रमानी है।पकड़े गए दोनो आरोपी आदतन सटोरिया हैं।
 इसी तरह सिटी कोतवाली पुलिस ने एसीसीयू के साथ मुखबीर की सूचना पर धावा बोलकर दो लोगों को आईपीएल पर सट्टा खिलाते धर दबोचा है। पकड़े गए दोना आरोपी टिकरापारा और दयालबन्द के रहने वाले हैं। आरोपियों का नाम अजय खटिक और राहुल गांधी और है। आरोपियों के पास से 3000 रूपए नगद 2 मोबाईल और आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने संबंधी दो लाख रूपओं से अधिक का दस्तावेजी प्रमाण मिला है।
सीपत पुलिस . चोरी की सिनोस्फियर बरामद
मुखबीर के सूचना पर सीपत पुलिस ने  रामायण पटेल निवासी कौडिया के धर धावा बोला। आरोपी के घर से एनटीपीसी से चोरी कर छिपाकर रखे 70 बोरी सेनोस्पियर बरामद किया गया। पूइछताछ के दौरान आरोपी कबूल किया कि अपने साथी दुखूराम साहू के साथ एनटीपीसी राखड डेम के पास से सेनोस्फरियर की चोरी को अंजाम दिया है। मामले मे रामायण पटेल के साथ दुखूराम साहू को भी गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close