तारबाहर में बन रहा प्रदेश का दूसरा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम
बिलासपुर- प्रदेश के दूसरे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। तारबाहर थाना परिसर में बन रहे भवन का निरीक्षण करने स्मार्ट सिटी एमडी अजय त्रिपाठी आज कार्य स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा बिल्डिंग से निकलने वाले गंदे पानी के निपटारे के लिए एसटीपी तैयार करने के भी निर्देश दिए।आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत शहर भर में लगने वाले कैमरों के ज़रिए ट्रैफिक सिस्टम तथा अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी और नियंत्रण के लिए तारबाहर थाना परिसर में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। जहां से पूरे शहर की निगरानी रखी जाएगी. बिलासपुर में बन रहा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम छत्तीसगढ़ का दूसरा ऐसा कंट्रोल रूम है जहां से पूरे शहर की ट्रैफिक सिस्टम को संचालित किया जाएगा। इससे पूर्व रायपुर में ऐसे कमांड एंड कंट्रोल रूम को बनाया गया है।तारबाहर थाना परिसर में 8 हजार वर्गफीट जगह में बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन और फ्लोर बनाया जा रहा है। जिसमें से ग्राउंड से सेकेंड फ्लोर तक कमांड एंड कंट्रोल रूम संचालित होगा.तीसरे फ्लोर में पुलिस विभाग के साईबर सेल का कार्यालय संचालित किया जाएगा ।
आईटीएमएस प्रोजेक्ट के माॅनिटरिंग के लिए बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में एक ही जगह से शहर के ट्रैफिक सिस्टम को संचालित किया जाएगा इसके अलावा अगर कोई ट्रैफिक रूल तोड़ेगा तो चालान संबंधित के पते पर खुद ब खुद चला जाएगा,शहर के हर हिस्से में लगे कैमरे के ज़रिए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी जो सुरक्षा और अपराध के दृष्टिकोण से काफी अहम है.नगरीय निकाय की ई-गवर्नेंस सेवा का लाभ सीधे यहाँ से भी लिया जा सकेगा साथ ही स्ट्रीट लाइट और जल आपूर्ति सेवा की भी निगरानी रखी जाएगी । किसी भी आपदा के समय कंट्रोल रूम के ज़रिए उससे निपटने का काम आसानी से किया जा सकेगा,दुर्घटना होने पर तत्काल मदद मिलेगी। किसी भी आपातकाल के लिए इस सिस्टम के ज़रिए व्यवस्था बनाई जा सकेगी।
कमांड एंड कंट्रोल रूम में डिस्प्ले रूम,सर्वर रूम,बैकअप रूम,मीटिंग हाल, कांफ्रेंस हाल तथा टेक्निकल रूम, इसके अलावा ट्रेनिंग रूम भी तैयार किया जा रहा है।
तारबाहर थाना परिसर में 8 हजार वर्गफीट जगह में बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन और फ्लोर बनाया जा रहा है। जिसमें से ग्राउंड से सेकेंड फ्लोर तक कमांड एंड कंट्रोल रूम संचालित होगा.तीसरे फ्लोर में पुलिस विभाग के साईबर सेल का कार्यालय संचालित किया जाएगा ।