सब इंजीनियर SUSPEND- कार्य में लापरवाही,निगम कमिश्नर ने सब इंजीनियर को किया निलंबित

Shri Mi
1 Min Read
बिलासपुर- बोर खनन कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन क्रमांक 2 के सब इंजीनियर देवनारायण सिंह मरकाम को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में सब इंजीनियर का मुख्यालय विकास भवन रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल पूरा मामला बोर खनन कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने का है। जोन क्रमांक 2 अंतर्गत वार्ड क्रं 8  इंद्रपुरी तिफरा में बोर खनन कार्य किया गया,जिसकी ज़िम्मेदारी सब इंजीनियर देवनारायण सिंह मरकाम को दी गई थी।

दिए गए दायित्व के निर्वहन में श्री मरकाम द्वारा लापरवाही बरती गई थी। साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशों का भी सब इंजीनियर द्वारा पालन नहीं किया गया,जो अनुशासनहीनता है।

बोर खनन कार्य में लापरवाही और अनियमितता पाएं जाने पर इस कृत्य के लिए ज़िम्मेदार जोन क्रमांक 2 के सब इंजीनियर देवनारायण सिंह मरकाम को छ.ग. सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close