पहली राष्ट्रीय लोक अदालत व मोहल्ला लोक अदालत का सफल आयोजन संपन्न

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।आज सुबह जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू के निर्देशन में वर्ष 2023 की, प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत एवं मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी द्वारा की गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि माननीय गौतम भादुड़ी का स्वागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक साहू तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा किया गया l

Join Our WhatsApp Group Join Now

तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में लोक अदालत की महत्ता एवं उसके सकारात्मक परिणामों पर प्रकाश डाला, तथा ऐसे प्रयासों की निरंतरता एवं सराहना करते हुए देश की प्रथम मोहल्ला लोक अदालत की आवश्यकता एवं आम जनों को त्वरित न्याय मिलने हेतु होने वाली सुविधा से अवगत कराया।

उन्होंने आशा जताते हुए कहा यह प्रयास न्यायपालिका द्वारा किया गया एक अभिनव प्रयास माना जाएगाl यदि आमजन इस त्वरित सुविधा का लाभ सकारात्मक रूप से लेते हुए इसकी सफलता को बनाने में अपना सहयोग करें, तो निश्चित ही समाज में एक नई जागरूकता, सहयोग, सुविधा, एवं त्वरित न्याय की परिकल्पना साकार हो जाएगी।

तत्पश्चात उन्होंने मोहल्ला लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी विदित हो आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बिलासपुर एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी न्यायिक अधिकारियों की कुल 32 खंडपीठ एवं राजस्व न्यायालय के लिए 42 खंडपीठ ओं का गठन किया गया था इसके तहत आजकल 5464 लंबित प्रकरण तथा 11500 पंचानवे प्री लिटिगेशन के प्रकरणों का निराकरण आप ही समझाओ तो के आधार पर किया गया तथा कुल 12,43,46, 934 रुपयों के अवार्ड पारित किए गए ।

आज के कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू, कुटुंब न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता चंद्रशेखर बाजपेई तथा जिला न्यायालय के अन्य समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित थे। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश सोरी द्वारा प्रदान की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close