सरगुजा IG ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा,कलिंग एग्रो कंपनी मामले में और 09 आरोपी गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) जिला मुख्यालय बलरामपुर में सरगुजा आईजी अजय कुमार यादव ने कलिंग एग्रो कंपनी नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया की बलरामपुर पुलिस की सजगता और सफल प्रयास के कारण ही अन्य राज्यों को भी इस गिरोह के बारे में पता लगा, उन्होंने बलरामपुर पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि उक्त मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें नगद रुपए सात लाख 26 हजार के साथ 12 नग मोबाइल फोन, 3 नग एटीएम कार्ड, आईडीबीआई बैंक का 1नग चेक बुक एवं रुपये 24.5 लाखअकाउंट में है, उसे सील करा दिया गया है, उन्होंने बताया कि अभी जांच में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है,अन्य राज्यों में तीन करोड़ की राशि गबन का अनुमान है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसे बलरामपुर पुलिस ने उजागर करके सराहनीय कार्य किया है, ईन लोगों के द्वारा बलरामपुर जिले में 80 लाख की ठगी की जा चुकी है, कुछ दिनों पूर्व भी 5 लोगों को और गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, शामिल रहे, पांच आरोपी जो गिरफ्तार हुए थे, इनके पास से अनेकों सिम कार्ड, 4 मोबाइल, ₹75000 नगद और एक डस्टर गाड़ी जिसका नंबर यूपी 32 ई०धी० 65 66 इसे जप्त किया गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक रमाकांत साहू संतराम आयाम श्रीमती सुषमा सिंह उप निरीक्षक अमित गुप्ता विनोद पासवान रजनीश सिंह सा.उ.नी. संदीप सिंह राफेल तिर्की और संतोष सिंह शैलेंद्र तिवारी शिव पटेल अंकित जयसवाल संतोष गुप्ता अभिषेक पटेल रिंकू गुप्ता साइबर सेल से कलेश्वर तिर्की मंगल सिंह अमरेंद्र सिंह राज कमल सैनी प्रदीप साना इत्यादि शामिल रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close