आईजी बालेंगे थानों पर औचक धावा..आमजन मीडिया,स्थानीय प्रतिनिधियों से संवाद..स्टाफ की समस्याओं से भी होंगे रूबरू

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—- आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक  के निर्दश के अनुसार कार्यों में कसावट लाने..थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। जुलाई महीने से प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। प्रत्येक महीने प्रत्येक जिले के दो थानो का आकस्मिक निरीक्षण होगा। इस दौरान थानों के कामकाज का जायजा लिया जाएगा। आम लोगों की शिकायतों पर की गयी कार्रवाई को लेकर पूछताछ भी होगी।
 
          आईजी ने बताया कि थाना भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से पुलिस की कार्यप्रणाली का सामान्य फीडबैक लेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों से भी पुलिसिंग को लेकर जानकारी और  सुझाव लेंगे। साथ ही स्टाफ की व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुनेंगे।
 
                आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आईजी डांगी थानों के जप्ती माल, पुलिस रिकॉर्ड का रख रखाव देखेंगे। वीसीएनबी, गुंडा बदमाश चैकिंग रजिस्टर, फैना रजिस्टर, मुलाहिजा रजिस्टर, मर्ग रजिस्टर, माल खाने का भौतिक सत्यापन भी करेंगे।
TAGGED:
close