शिक्षक दिवस-उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के लिए चयनित शिक्षकों का होगा सम्मान:रमन अग्रवाल

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)नगर पंचायत के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर रविवार को दिन में 10 बजे स्थानीय शिव मंदिर समीप शिक्षक सम्मान समारोह और वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत इस सत्र में सेवानिवृत्त हुए सभी संम्मानीय शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा साथ ही शासकीय एवं निजी स्कूलों से उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के लिए चयनित शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा । वही इस अवसर पर नगर पंचायत द्वारा मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर विगत 15 वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता रमन अग्रवाल के नेतृत्व में संचालित सागर फाउंडेशन के द्वारा रामचंद्रपुर विकासखंड के शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाता रहा है इस वर्ष का यह आयोजन नगर पंचायत के द्वारा आयोजित किया जा रहा है मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का ने सभी सम्मानित शिक्षकों ,जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों,अधिकारी कर्मचारी साथी एवं मीडिया मित्रों सहित आम जनों से शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close