गुण्डा सूची में शामिल फरार बदमाश पकड़ाया..पुलिस का कबाड़ गोदाम में धावा..गांजा के साथ पकड़ायी हाईटेक महिला कारोबारी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग मा्मलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा के साथ दो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। सरकन्डा पुलिस ने कार्रवाई कर लम्बे समय से फरार आरोपी के अलावा कबाड़ कारोबारी को न्यायालय में पेश किया है।
 गांजा के साथ पकडाए दो आरोपी
सिविल लाइन पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नर्मदा नगर स्थित मंगला अस्पताल के पास गांजा बेचते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। दोनो के खिलाफ धारा -20(b) एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बताया कि गांजा की पुड़िया आनलाइन भुगतान पर भी बेचती है। क्यू आर कोड स्कैन के माध्मम से भी गांजा का धंधा करती है। गांजा बेचने में शामिल चांपा निवासी महिला के सहयोगी को भी धर दबोचा गया है। पकडी गयी महिला का नाम दीनदयाल कालोनी निवाी प्यारी बाई है। जबकि दूसरे आरोपी का नाम जांजगीर चांपा निवासी शीतल बरेठ है। दोनो के पास से करीब ढाई किलो गांजा बरामद किया गया है। इसके अलावा 2 मोबाईल , एक मोटरसाकल भी जब्त हुआ है।
लम्बे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार
सरकन्डा पुलिस ने लम्बे समय से फरार आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 327 के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अशरफ अली का नाम गुण्डा बदमाश सूची में भी शामिल है। थानेदार फैजूल होदा शाह ने बताया कि 1 नवम्बर 2022 को अमरैया चौक चिंगराजपार निवासी रामलाल कोशले बाबू ईरानी उर्फ अशरफ अली के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कराया। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि बाबू ईरानी ने शराब पीने के लिए रूपया नहीं देने पर गाली गलौच और मारपीट किया। इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दिया।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। मुखबीर की सूचना पर घेराबन्दी के बाद फरार आरोपी अशरफ अली उर्फ बाबू ईरानी को ईरानी मोहल्ला चांटीडीह से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 
भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद
पुलिस टीम ने पठान मोहल्ला स्थित कबाड़ गोदाम में धावा बोला। जांच पड़ताल के दौरान गोदाम से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया गया। आरोपी संतोष कुमार रजक के खिलाफ धारा 41(1,,4) की कार्यवाही किया गया है। कबाड़ बरामदगी के बाद आरोपी न्यायालय पेश किया गया है।
close