पचास लीटर शराब के साथ आरोपी पकड़ाए…बाड़ी मे छिपाकर रखा था कच्ची शराब…गांजा के साथ यहां पकड़ाया तीसरा आरोपी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर पचास लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। मल्हार और सीपत पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान दोनो ही जगह पकड़े गए आरोपियों ने घर की बाड़ी में शराब छिपाकर रखा था। दोनो ही मामलों में आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। इसके अलावा सिविल लाइन पुलिस ने तालापारा मे गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को धर दबोचा है। एनडीपीएस की धारा के तहत आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

मल्हार में 30 लीटर महुआ शराब जब्त

 मल्हार चौकी पुलिस ने ग्राम बैटरी स्थित श्याम कुमार उर्फ भोलू घृतलहरे के यहां धावा बोला। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के निशानदेही पर घर की बाड़ी से 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। इस दौरान मांगे जाने पर आरोपी ने किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया। आबकारी एक्ट की धारा 34(2) का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 *सराहनीय भूमिका* उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उप निरीक्षक विष्णु यादव,  आरक्षक छत्रपाल डहरिया,अजय मधुकर, राजेश भारती का विशेष योगदान रहा।

गांजा के साथ गिरफ्तार

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस संदीप पटेल की अगुवाई में पुलिस टीम ने संजय नगर तालापारा में धावा बोला। कार्रवाई के दौरान आतन नशे के कारोबारी अब्दुल रहमान को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी अब्दुल रहमान की निशानदेही से कब्जे प्लास्टिक की बोरी में करीब 2 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद

सीपत पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम खाड़ा स्थित रामप्रसाद गोड के घर पर धावा बोला। पुलिस के अनुसार आरोपी के घर स्थित बाड़ी में छिपाकर रखे गए 20 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट  34 (2) का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।

close