शिक्षक प्रमोशन/बिलासपुर।टी संवर्ग के पदोन्नत शिक्षक नियमित और एल्बी प्रधान पाठक नियमित/एलबी पूर्व मध्यमिक शाला कोतीस मई तक कार्यभार करने की अनुमति प्रदान की जाती है.इसे लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने आदेश जारी किया है..
संयुक्त संचालक ने 30 मई 2023 तक यूडीटी को ज्वाइनिंग का वक्त दिया है।