जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश…व्यवस्था में यहां यहां तैनात होंगे अधिकारी…संसदीय सचिव रश्मी सिंह फहराएंगी तिरंगा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—हर साल की तरह इस साल भी देश प्रदेश और जिले से लेकर तहसील और गांव स्तर तक स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जाएगा। शासन स्तर पर्व की पूरी तैयारी कर ली गयी है। साथ ही ध्वजारोहण की तैयारी भी हो गयी है। शासन ने जिले वार झण्डारोहण के लिए अतिथियों के नाम का एलान भी कर दिया है। बिलासपुर में संसदीय सचिव तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह झण्डारोहण करेंगी। प्रशासन ने भी व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों के नाम का भी एलान कर दिया है।
         हर साल की तरह इस साल भी पुलिस लाइन मैदान में मुख्यअतिथि आजादी उत्सव की सलामी लेंगी। संसदीय संचिव रश्मि आशीष सिंह आजादी का झण्डा ठीक 9 बजे फहराएँगी। कलेक्टर प्रशासन ने व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों के नाम का प्रकाशन कर दिया है।
जिला प्रशासन से जारी सूची में बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुभाषराज, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मुकेश कुमार देवांगन मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाएंगे। बिलासपुर तहसीलदार अतुल कुमार वैष्णव प्रवेश द्वार पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। अतिरिक्त तहसीलदार शशिभूषण सोनी स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के संपूर्ण व्यवस्था का काम करेंगे।
नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी जनप्रतिनिधि प्रवेश द्वार पर रहेंगे। नायब तहसीलदार हितेश साहू को ऑफिसर प्रवेश द्वार पर तैनात किया जाएगा।  अतिरिक्त तहसीलदार आकाश गुप्ता पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं वितरण सेक्टर में रहेंगे। नजूल तहसीलदार गरिमा ठाकुर को महिला सेक्टर और खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया की जिम्मेदारी दी गयी है। दोनो अधिकारी पत्रकार दीर्घा और मंच पर सत्कार व्यवस्था को भी देखेंगे। 
close