सरकार आदिवासियों के गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए कर रही हर संभव प्रयास: UD मिंज

Shri Mi
3 Min Read

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम चाम्पाटोली,काईकछार,धारेन, हटकलता ,जुड़वाइन,बरपानी आदि का विधायक एवं संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने धुंआधार दौरा कर ग्रामीणों को सौगात दी है . विधायक के आगमन पर ग्रामीणों ने बाजे-गाजे एवं पारंपरिक नृत्य के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधायक यू. डी. मिंज ने ग्राम चाम्पाटोली, जुड़वाइन में नवनिर्मित देवगुड़ी, हटंकलता और धारेन में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ विधायक श्री मिंज ने ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर उनकी मांगों और समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और मांगों को पूर्ण करने के लिए आश्वासन भी दिए।

विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार लगातार आदिवासी क्षेत्रों मे विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका प्रत्यक्ष फायदा लोगों को मिल रहा है। जिसमें देवगुड़ी निर्माण का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।

आदिवासियों के देवी-देवता, पेन-पुरखा एवं संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने देवगुड़ी निर्माण कराया जा रहा है। आदिवासीयों में देवगुड़ी का विशेष महत्व है और सभी प्रकार के मांगलिक कार्य, हर्ष और उल्लास का कार्य मेला सहित सभी पर्व देवगुड़ी की पूजा अराधना से सम्पन्न होता है। आज इन्हे संरक्षित करके हमें बहुत खुशी मिल रही है। देवगुड़ी का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रही है। जिसके निर्माण से ग्रामीण आदिवासी में खुशी का लहर है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं है । आदिवासियों की आस्था और श्रद्धा के केन्द्र देवगुड़ी के जीर्णोद्धार और परिसर के सौन्दर्यीकरण तथा बुनियादी सुविधाओं के विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।

इसके लिए राज्य सरकार द्वारा देवगुड़ी के विकास के लिए 5 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की जाती है। पहले देव गुड़ियों के मरम्मत के लिए 10 हजार रुपए का प्रावधान था, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की देवी-देवताओं की श्रद्धा भाव को देखते हुए राशि को बढ़ाकर पांच लाख किया है।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने ऐसे लाभकारी और गांव की जीर्णोद्धार पर विकास होने वाली योजनाओं को लागू नहीं किया। बल्कि उन्होंने अपनी निजी फायदे को ही देखा है। अभी हमारी सरकार ग्रामीण भाई-बहनों के मंशा अनुरुप ही काम कर रही है।

उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब में बढ़ चढ़कर भागीदारी और महत्व देने और अधिक संख्या में इसे समूह के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए कहा है। इसके माध्यम से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close