ग्रामीणों तक पहुंच रहे अधिकारी..शिविर मेे ही कर रहे फैसला..जनपद सीईओ ने कहा.जनता में उत्साह

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर –(रियाज़ अशरफी) ग्रामीणों की परेशानी और समस्याओं को देखते हुए  मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे  ने विकासखंड के सभी 131 ग्राम पंचायतों में 7 मई तक पंचायतवार  अलग-अलग दिन  शिविर लगाने का आदेश दिया है।
     एसडीएम ने अपने आदेश में निर्देश दिाय है कि ग्रामीणों की समस्याओं का शिविर लगाकर त्वरित निराकरण किया जाए। पंकज डाहिर ने बकायदा रोजना शिविर के लिए चार नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिसमे सीपत तहसीलदार शशि भूषण सोनी,मस्तूरी तहसीलदार अतुल वैष्णव,जनपद सीईओ के अलावा स्वयं एसडीएम शिविर में शामिल हों रहे हैं। और ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से ले रहे हैं।
         एसडीएम आदेश को गंभीरता से लेते हुए सीईओ कुमार सिंह लहरे ने रलिया,  भिलाई, एरमसाही, कछार, बेलटुकरी और  परसदा में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। 
             जनपद  सीईओ ने बताया कि यह अच्छी पहल है।  संसाधनों के अभाव में ग्रामीण अपनी समस्या लेकर  अधिकारियों  तक नही पहुच पा रहे है। इसलिए प्रशासन ने ही ग्रामीणों तक पहुंचने का फैसला किया है। शिविर को लेकर ग्रामीणों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। मस्याओं का भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close