वेतनवृद्वि पर वित्त विभाग के आदेश से भ्रम दूर हुआ,मंहगाई भत्ते की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों में प्रांतव्यापी प्रदर्शन 1 जुलाई को

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संध ने कहा है कि वित्त विभाग द्वारा जारी पूर्व निर्देश के परिप्रेक्ष्य में 01 जुलाई से देय वेतनवृद्वि पर रोक के अफवाह को दूर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने आज 30 जून 2021 को जारी वित्त निर्देश क्रमांक 20/2021 में स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश के शासकीय सेवकों को पूर्ववत् देय वेतनवृद्वि 01 जुलाई एवं 01 जनवरी को पात्रतानुसार स्वीकृत कर भुगतान किया जावेगा। इस आदेश से प्रदेश में व्याप्त भ्रम को दूर करने के लिए संध ने वित्त विभाग का आभार व्यक्त किया है। साथ ही गुरुवार 1 जुलाई को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में 01 जुलाई 2019 से लंबित मंहगाई भत्ते के भुगतान की मांग के लिए भोजनावश में कलेक्टर कार्यालयों में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपे जावे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

संध के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खाॅन ने बताया है कि संध के लगातार मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के शासकीय सेवकों में व्याप्त भ्रम को दूर करते हुए 01 जुलाई से वेतन वृद्वि स्वीकृत कर भुगतान करने का आदेश प्रसारित कर दिया है। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को जुलाई 2019, जनवरी 2020, जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 का मंहगाई भत्ते के 04 किश्तों का भुगतान नहीं होने से नाराज कर्मचारी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टरों के माध्यम से प्रेषित करेगें।

01 जुलाई की तिथी को प्रदर्शन का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि प्रति वर्ष बढ़े हुए मंहगाई के कारण निर्धारित ‘‘मूल्य सूचकांक‘‘ के आधार पर मंहगाई भत्ते का जनवरी व जुलाई माह में भुगतान किया जाता है। प्रदेश में बढ़ती मंहगाई व शासकीय सेवकों के क्रय शक्ति में हो रहे कमी का मुख्य कारण मंहगाई भत्ता का भुगतान न होना है। केन्द्रीय कर्मचारियों को जुलाई 19 सेे 5 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता का भुगतान हो जाने के तथा छत्तीसगढ़ में ही कार्यररत् केन्द्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत् तथा राज्य कर्मचारियों को 12 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता विगत् दो वर्षो से दिया जा रहा है।

प्रदेश के कर्मचारियों को प्रतिमाह हजारों रूपये की आर्थिक क्षति हो रही है। देश व प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ते डीजल पेट्रोल के मूल्यों में हो रही वृद्वि से मंहगाई भी निरंतर बढ़ रही है। मंहगाई बढ़ने व मंहगाई भत्ता न मिलने से प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष है। संध के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, पीएचई. संयोजक विमल चन्द्र कुण्डू, प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ ध्रुव, सुरेन्द्र त्रिपाठी, आलोक जाधव, संजय झड़बड़े, डाॅ. अरूंधति परिहार, रामचंद्र ताण्डी, मनोहर लोचनम्, नरेश वाढ़ेर, सुंदर यादव, रविराज पिल्ले, जवाहर यादव, राजू मुादलियार, कुंदन साहू, प्रदीप उपाध्याय, दिनेश मिश्रा, ए.जे.नायक, राजकुमार देशलहरे, आदि नेताओं ने भोजनावकाश में अधिकाधिक संख्या में कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने की अपील की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close