पुलिस कप्तान ने कहा..पेट्रोलिंग बढ़ाएं..जनता से संवाद करें..सोशल मीडिया पर रखें नजर..अपराधियों पर करें कार्रवाई.

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now
 
बिलासपुर—पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बिलासागुड़ी में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारिओ और शहर के थाना प्रभारिओ क़े साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया है। शहर में आपराधिक घटनाओ क़ो लेकर पुलिस कप्तान ने चिंता जाहिर की है। साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया है। 
 
 
अधिकारिओ को हिदायत..
 
       समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कप्ता ने शहर में विजीवल पोलिसिंग पर विशेष जोर दिया। मुख्य चौक चौराहो पर पुलिस क़ी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। यातायात के स्टाफ को भी पोलिसिंग को गंभीरता से लेना का पुलिस कप्तान ने निर्देश दिया। बैठक में में यातायात के अधिकारी भी शामिल हुए।
 
                पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने अधिकारियों को बताया कि वर्तमान में लगातार विडिओ वायरल हो रहे हैं। अधिकारिओ को वायरल वीडियो को गंभीरता से लेने को कहा। निर्देश दिया कि जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित में शेयर करने की बात भी कही। 
 
                 बैठक के दौरानपुलिस कप्तान ने पेट्रोलिंग बढ़ाने, पीसीआर वाहन बढ़ाने के अलावा रात्रि गस्त को लेकर विशेष बिंदुवार जानकारी को साझा किया। उन्होने कहा कि सकारात्मक पॉजिटिव परिणाम भविष्य में जरूर आएगा।
TAGGED:
close