बाल संप्रेक्षण अधीक्षक पर गिरी गाज..दो बच्चों के भागने का मामला..जांच के बाद राहुल पवार को हटाया गया..अब महिला बाल विकास को कमान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर–नूतन चौक स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से कुछ दिनों पहले दो लड़कों के गायब होने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अधीक्षक को राहुल पवार को प्रशासन ने तत्काल हटा दिया है। बताते चलें कि पांच दिन पहले ही बाल संरक्षण की प्रमुख तेज कुंवर नेताम ने संप्रेक्षण गृह का दौरा किया था। इस दौरान उन्होने संप्रेक्षण गृह से दो बच्चों के भागने को लेकर कड़ी नराजगी को जाहिर किया था। 
                 तेजकुंवर नेताम ने तत्काल मामले में जांच का आदेश दिया। शुक्रवार को टीम ने जांच रिपोर्ट पेश कर घटना के लिए अधीक्षक को जिम्मेदार बताया। रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन ने राहुल पावर को तत्काल हटा दिया है।
                  मा्मले में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सूर्यकांत गुप्ता ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है। बहरहाल प्ऱशासन ने अधीक्षक को हटाने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग को बाल संप्रेक्षण गृह की जिम्मेदारी दी है। बच्चों के हित में जो भी निर्देश शासन की तरफ से सौंपा जाएगा। उसका पालन पूरी तरह से गंभीरता के साथ किया जाएगा। फिलहाल बाल संप्रेक्षण गृह की जिम्मेदारी नए अधीक्षक उमाशंकर गुप्ता को दी गयी है।
TAGGED:
close