Google search engine

दो अलग अलग ठिकाने से पकड़ाए तलवारबाज…दोनो पर आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज…तलवार भी बरामद

बिलासपुर—-पुलिस ने सरेआम तलवार लहराकर लोगों को भयभीत करने के जुर्म  में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों से दो नग तलवार बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत न्यायालय के हवाले कर दोनो आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।
 सरकन्डा पुलिस के अनुसार गुरूवार को नगर भ्रमण दौरान मुखबीर ने बताया कि मोपका स्थित सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति धारदार तलवारनुमा चाकू लहरा कर लोगों को भयभीत कर रहा है। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली कि प्रभात चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर भुजाली लेकर लोगों को डरा धमका रहा है।
सूचना के बाद तत्काल अलग अलग ठिकानों पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। मोपका में आरोपी नरेश श्रीवास को घेराबंदी कर धर दबोचा गया। कब्जे से पुलिस ने एक धारदार तलवार बरामद किया है। इसके अलावा दूसरी टीम ने प्रभात चौक चिंगराजपारा में आरोपी राम कुमार साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी से भुजाली जब्त किया गया। दोनो के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। 
 कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, प्रमोद सिंह, संगीता नेताम, विकास सेंगर, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, मनोज बघेल, संजीव जांगडे, अविनाश कश्यप, मुकेश शर्मा, शिव जोगी, विजय पांडे, रितेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...