घर के साथ गांव की शिवलिंग तोड़ा…आरोपी युवक गिरफ्तार..गहरे पानी से शिवलिंग बरामद..बताया तोड़ने का कारण

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर—सीपत पुलिस ने ग्राम सेलर में शिवलिंग तोड़ने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर तालाब से शिवलिंग बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि शिवलिंग के नीचे सोना चांदी गड़े होने की लालच में मूर्ति को खंडित किया है। आरोपी का नाम फलगोपारा निवासी रवि साहू है।
9 अप्रैल को शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 और 9 अप्रैल की रात्रि  आंगन स्थित शिव मंदिर से शिवलिंग और नंदीबैल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने नुकसान पहुंचाया है। बाद में यह जानकारी मिली कि अज्ञात आरोपी ने गांव स्थित अन्य मंदिरों के शिवलिंग को भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया है।
जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने प्रकरण में तत्काल एक्शन लेने को कहा। अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना ने बताया कि पुलिस टीम तत्काल उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के साथ मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण कर संदेहियों की पतासाजी की गयी। सीसीटीवी कैमरा फूटेज के सहारे ग्राम सेलर निवासी रविराज साहू को पकड़ा गया।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान रविराज साहू ने जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि शिवलिंग के नीचे सोना चाँदी गड़ा होने की जानकारी मिली। इसलिए ग्राम सेलर के विभिन्न मंदिरों के शिवलिंग को तोडफोड कर उखाडा। आरोपी ने दो शिवलिंग ग्राम सेलर स्थित तालाब में विरर्जित करना बताया। अन्य शिवलिंग के साथ हथौड़ा को गहरे पानी में फेंकना बताया।
आरोपी के निशानदेही पर शिवलिंग और हथौड़ा बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया।
close