शादी कार्यक्रम में चोरी..आरोपी गिरफ्तार..शराब की बिक्री और गाली गलौच करते दो पर कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर– सिरगिट्टी पुलिस ने अलग अलग मामले मैं कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री और नशे की हालत मं गाली गलौच के आरोप में दो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही जेवर और आधा दर्जन से अधिकमोबाइल चोरी प्रकरण में एक आरोपी को धर दबोचा गया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया गया है। 
 
                सिरगिटटी पुलिस के अनुसार मोबाइल और सोने की कनपुल चोरी प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तर किया गया है। आरोपी का नाम रामायण ध्रुव है। आरोपी आवासपारा परसदा का रहने वाला है। आरोपी से चोरी के सभी सामान को बरामद किया गया है। मामले में पीडित ने 18 फरवरी को अपराध दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि तिफरा स्थित झूलेलाल मंदिर में अपनी लडकी की शादी कार्यक्रम में वयस्त था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने 7 मोबाईल और  सोने की 8 ग्राम कनचढी को पार कर दिया।
 
                      पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
 
शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
 
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर शराब की अवैध बिक्री को लेकर कार्रवाई के दौरान कोचिया को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नशे की हालत मं गाली गलौच करने वाले को भी धर दबोचा है। कोचिया के पास से पुलिस ने  6 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है।
 
          पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना के बाद टीम बनाकर अटल चौक पोडी के पास के आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। आरोपी आर्यन नेताम निवासी पोडी कुम्हारपारा के पास से पन्नी मे 24 पाव कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत् अपराध दर्ज किया गया। इसके अलावा पुलिस ने तिफरा स्थित एक हॉटल के सामने शराब के नशे
मे गाली गलौच करने वाले व्यक्ति  के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम गाड़ीडीह बलौदा बाजार निवासी रवि शंकर ध्रुव है।
close