कलेक्टर ने ऐसे किया फरियादियों की समस्या दूर…1-1 आवेदनों को किया नोट..पूछा अब तक क्यों नहीं मिला मुआवजा.

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—मंगलवार को हमेशा की तरह जनदर्शन में लोगों की भीड़ देखने को मिली। और हमेशा की तरह कलेक्टर सौरभ कुमार ने एक एक फरियादियों की बातों को गौर किया। कुछ का निराकरण तत्काल तो कुछ को सम्बधित अधिकारियों को फोन कर कार्य को लेकर निर्देश दिया। इस दौरान  कलेक्टर ने सभी के आवेदन को टीएल पंजी में दर्ज भी कराया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट भी करें।
हमेशा की तरह बिना नागा कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के दूर दराज क्षेत्र से पहुंचे फरियादियों की आवाज को जनदर्शन में सुना और आवेदनों का निराकरण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कई समस्याओं का निराकरण तत्काल तो कई का अधिकारियों को फोन कर मामले को गंभीरता से लेने को कहा।
 
  कलेक्टर को सकरी तहसीतल स्थित ग्राम गौबन्द के निवासियों ने बताया कि मंगला से भैसाझार जाने वाले बायपास रोड के लिए अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि नहीं दिया गया है। कलेक्टर ने तत्काल शिकायत को टीएल में लेते हुए एसडीएम तखतपुर को कार्यवाही का निर्देश दिया। सिलपहरी के ग्रामीणों ने बताया कि माध्यमिक शाला सिलपहरी में केवल दो शिक्षक हैं। इसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षक यवस्था करने का निर्देश दिया ।
शिवटीकारी के ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 120 बच्चे हैं। स्कूल में संस्कृत और विज्ञान के अलावा अन्य विषयों के शिक्षक ही नहीं है। कलेक्टर ने एक बार फिर जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिया। बिल्हा ब्लाक शाला प्रबंधन समिति लिमतरी उपाध्यक्ष विनोद कुमार कौशिक ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिमतरी में 153 विद्यार्थी पढ़ते हैं। संस्था में अंग्रेजी विषय के शिक्षक का पद खाली है। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लिया। 
ग्राम गनियारी के किसानों ने बताया कि अरपा भैंसाझार नहर का पानी कमोबेश सभी खेतों में पानी का भराव हो रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था भी नहीं है। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग को किसानों की समस्या को दूर करने को कहा।
close