छात्रों के लिए खबर:PG कोर्स मे एडमिशन के लिए अधिसूचना इस विश्वविद्यालय ने जारी की,इस तारीख तक होंगे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन,देखे शैड्यूल

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय और विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में संचालित स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष/ प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू होने की तिथि 1 दिसंबर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। वहीं पोर्टल में प्रथम मेरिट सूची 11 दिसंबर को जारी की जाएगी। महाविद्यालयों द्वारा चयन सूची जारी की जाने की तिथि 11 दिसंबर रखी गई है तथा संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश शुल्क भुगतान के लिए 16 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए प्रवेश शासन द्वारा जारी प्रवेश मार्गदर्शिका के अनुसार होगा ।बताते चले कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंध कालेजों में स्नातक स्तर के लगभग सभी परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं। अब स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसमें छात्राएं 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक ऑनलाइन पोर्टल में अपना पंजीयन कर आवेदन जमा कर सकते हैं।

close