अन्डर 19 कूच बिहार टीम में बिलासपुर के 3 खिलाड़ियों का चयन…संघ सचिव ने बताया…अलग अलग राज्यों में खेलेगी युवाओं की टीम

Editor
3 Min Read

बिलासपुर—क्रिकेट संघ बिलासपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए हुआ है। संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों के चयन पर बिलासपुर वासियों में खुशी है। चयन किए गए तीनों खिलाड़ियों का नाम ओम वैष्णव, उमेश यादव और विवेक यादव है। प्रदेश से कूच विहार ट्राफी प्रतियोगिता का चयन प्रदर्शन के आधार पर कैम्प के दौरान सलेक्शन मैच के बाद किया गया है।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन अंडर-19 कुछ बिहार ट्रॉफी के लिए प्रदेश की टीम के लिए किया गया है। तीनों खिलाड़ियों का नाम ओम वैष्णव, उपेंद्र कुमार यादव और विवेक यादव है। तीनों खिलाड़ियों के चयन से पहले छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके बाद  खिलाड़ियों के प्रदर्शन को के आधार पर अंडर 19 कैंप लगाया गया।  सलेक्शन मैच के बाद तीनों का चयन टीम के लिए किया गया।

विन्टेश के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बैनर तले आयोजित कुछ बिहार ट्रॉफी 17 नवंबर से प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम अपना पहला मैच 17 नवंबर को मोती बाग क्रिकेट ग्राउंड विदर्भ में बड़ौदा में खेलेगी। दूसरा मैच जिम खाना ग्राउंड हैदराबाद में 24 नवंबर को हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।  तीसरा मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में 1 दिसंबर को पांडिचेरी के साथ होगा। इसी तरह चौथा मैच 8 दिसंबर को सेक्टर 10 बीएसपी क्रिकेट स्टेडियम भिलाई में महाराष्ट्र के खिलाफ और और अंतिम लीग मैच 15 दिसंबर को गांधी स्टेडियम बालंगीर में उड़ीसा के बीच खेला जाएगा।

राज्य की अन्डर 19 में स्थान बनाने वाले सभी खिलाड़ियों की सफलता पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का वातावरण है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला ,कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह,अभ्युदय कांत सिंह,  रोहित ध्रुव, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा  अभिनव शर्मा,  सोनल वैष्णव, जाकिर हुसैन और मोईन मिर्ज़ा ने बधाई दी है।

close