पेट्रोल डलवाने के लिए खाली करनी होगी जेब, बढ़ते दामों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) डलवाने के लिए आपको अपनी जेब खाली करनी होगी। सरकार ने आज फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद तेल के दामों ने फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हर बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में 22-25 और 28-31 पैसों की क्रमश: बढ़ोतरी की है। बुधवार को भी पेट्रोल के दामों में 26-30 पैसे और डीजल के दामों में 24-29 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी। राज्यसभा में क्या बोले पेट्रोलियम मंत्री ऐसे में बुधवार को पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स को घटाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाना या कम करना सरकार की जरूरतों और मार्केट की स्थिति जैसे कई पहलुओं पर निर्भर करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तीन दिन में इतने बढ़े दाम तीन दिन में करीब 1 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल- सिर्फ तीन की बढ़ोत्तरी से पेट्रोल डीजल करीब 1 रुपये तक महंगा हो गया है। दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं आज 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 87.85 रुपये हो गया। अगर डीजल की बात की जाए तो आज 78.03 रुपये लीटर बिक रहा है। यहां चेक करें अपने शहर में तेल के दाम दिल्ली में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 78.03 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 86.83 रुपये और डीजल 78.45 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 89.16 रुपये और डीजल 81.61 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 90.81 रुपये और डीजल 83.18 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 94.36 रुपये और डीजल 84.94 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 82.72 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 84.55 रुपये और डीजल 77.74 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 90.27 रुपये और डीजल 83.22 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 86.77 रुपये और डीजल 78.39 रुपये प्रति लीटर है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close