सरगुजा संभाग वासियों का वर्षों पुराना सपना हुआ पूरा,रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी,नई दिल्ली के लिए रवाना हुई ट्रेन

Shri Mi
2 Min Read

अम्बिकापुर(पृथ्वीलाल केशरी) सरगुजा संभाग वासियों का लगभग 25 साल पुराना सपना पूरा हो गया। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से सजधज कर तैयार हुई ट्रेन हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। सहारनपुर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ समारोह में शामिल हुए, और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। वहीं अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान कांग्रेस-भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शहर के लोग भी शामिल हुए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो ने नई ट्रेन सुविधा को आरंभ कराने में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हर स्तर पर संपर्क बनाए रखा। इसके साथ ही कहा कि रेलवे से देश के हर व्यक्ति का गहरा जुड़ाव है। यह जुड़ाव और मजबूत होता चला जाए,यही हम सब की परिकल्पना है। उन्होंने भविष्य में छत्तीसगढ़ से झारखंड होते हुए कोलकाता तक ट्रेन सुविधा के भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि मां महामाया का आशीर्वाद बना रहा तो हम अंबिकापुर से झारखंड होते हुए कोलकाता तक ट्रेन सुविधा आरंभ कर देंगे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अंबिकापुर से नई दिल्ली तक नई ट्रेन के शुभारंभ को सरगुजा के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि वर्षों पुराना सपना सच हो गया है। वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर से निजामुद्दीन नई ट्रेन की सौगात मिलने पर राज्यसभा के पूर्व सांसद रामविचार नेताम ढोल नगाडों के धुन पर थिरकते नजर आए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान कई भाजपा नेता भी उनके साथ थिरके और अपनी खुशियां जाहिर की ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close