ड्राय डे में बिकी शराब..शहर के बड़े बार में संयुक्त टीम ने बोला धावा..शराब बेचते सिक्यूरिटी गार्ड रंगे हाथ पकड़ाया..लायसेंस एक्ट के तहत अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— ड्राय डे-यानि 15 अगस्त को शहर के मशहूर ओमेगोज बार खुलने और शराब बिक्री की खबर के बाद पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से धावा बोला। हालांकि अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो पब को बन्द पाया गया। आबकारी टीम ने गार्ड के खिलाफ  शराब बेचने के आरोप में अपराध दर्ज किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              आबकारी और पुलिस को जानकारी मिली कि लिंक रोड स्थित ओमेगोज बार में स्वतंत्रता दिवस के दिन रोज की तरह पार्टी की जा रही है। जबकि शासन ने पन्द्रह अगस्त को ड्राय डे घोषित किया है। बावजूद इसके बार खुला है। और शहर के युवा शराब पी रहे हैं।

           व़ीडियो की जानकारी और खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची आबकारी और पुलिस की टीम ने पब को बन्द पाया। टीम ने पब के बाहर लोगों की भीड़ को भी देखा। इसी दौरान टीम ने सिक्योरिटी गार्ड को शराब सप्लाई करते पकड़ा। सूत्रों की माने तो पव देर रात तक खुला। 

बन्द पाया गया बार

           आबकारी अधिकारी नीतू नोतानी ने बताया कि शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर आबकारी टीम को ओमेगोज बार परिसर भेजा गया। इस दौरान बार बंद पाया गया। टीम का एक सदस्य को सिक्यूरिटा गार्ड से शराब खरीदने भेजा गया। टीम के सदस्य ने सिक्यूरिटी गार्ड से ग्राहक बनकर मैक्डॉवेल नम्बर 1 खरीदा। इसके बाद गार्ड को धर दबोचा गया। आबकारी टीम ने मामले में लायसेंस शर्त क्रमांक 8 का उल्लंघन पाया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 38(b),और 39(c) के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण कायम किया है।

 
TAGGED:
close