मुख्यमंत्री की पहल पर ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से मिला निजात-आर. नामदेव

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के जगीमा व सरगवां के ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल गयी है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आर.नामदेव ने बताया कि गतदिनों जिले के प्रवास पर पधारे माननीय भूपेश बघेल जी के पहल पर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के विकासखड शंकरगढ़ में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की समस्या को लेकर अपनी मांग रखी थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उसके बाद विभाग द्वारा पहल करते हुए शंकरगढ़ के ग्राम जगिमा के यादव पारा व ग्राम सरगवां के लोहारपारा में ट्रांसफार्मर स्थापित की गई। अब दोनों गाँवों के ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल गया है। ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से लगभग 300 घरों में बिजली की सप्लाई हो रही है। उक्त समस्या से निजात मिलने के बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close