Weather Update: कई जिलों में हो रही हल्की बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Shri Mi
2 Min Read

Weather Update। प्रदेश में कुछ दिनों से हल्की बारिश के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है तो कहीं हड्डी गला देने वाला ठंड बारिश के साथ एंट्री कर रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं हल्की बारिश से ठंड बढ़ने के कारण छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

बता दें कि कल सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। आज भी बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में इन दिनों ठंड बढ़ने के कारण सुबह सुबह आसमान में हल्का कोहरा छाया रहता है।

बताया जा रहा है कि राज्य में बारिश की संभावना के कारण किसानों की टेंशन बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में ठंड का इंतजार अभी और लंबा हो सकता है।

Weather Update। बस्तर और सरगुजा संभाग की बात करें तो यहां बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।

प्रदेशभर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इससे ठंड बढ़ने लगी है। वहीं खत्म होने जा रहे नवबंर के महीने में राज्य में औसत से भी कम ठंड का एहसास हुआ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close