जब कलेक्टर सड़क पर उतर…करने लगे गाड़ियों की जांच…पुलिस कप्तान और कमिश्नर ने दिया साथ…पढ़ें…टोल नाका पर अवनीशरण ने क्या कहा..?

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-कलेक्टर अवनीशरण और पुलिस कप्तान संतोष सिंह नेरात में दौरा कर विधानसभा क्षेत्र स्थित कोनी और सकरी जांच नाका पहुंचे। कलेक्टर ने इस दौरान तैनात एसएसटी दल के कामकाज का जायजा लिया। साथ ही दो तीन वाहनों को जांच भी किया।  कलेक्टर और एसपी ने मंगला चौक, तिफरा चौक का भी निरीक्षण किया।  अन्य जिलों के पासिंग वाहनों की सघन जांच का आदेश भी दिया ।इस दौरान कलेक्टर और पुलिस कप्तान के साथ नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत विशेष रूप से मौजूद थे।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के साथ पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने रात में दौरा कर जगह जगह विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान निगम आयुक्त कुणाल दुदावत भी विशेष रूप से मौजूद थे। कलेक्टर ने कोनी और सकरी में बनाये गये जांच नाका में तैनात एसएसटी दल के कामकाज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सड़क पर उतरकर स्वयं आधा दर्जन वाहनों की जांच की।

कलेक्टर, एसपी और निगम आयुक्त मंगला चौक और तिफरा चौक पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने विशेषकर अन्य जिलों के पासिंग वाहनों की सघन जांच करने को कहा। जांच के दौरान आवागमन बाधित नहीं हो…इसलिए वाहनों को किनारे खड़ी कर जांच का आदेश दिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने भी कामकाज पर तैनात अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने संधारित पंजी की जांच कर सभी वाहनों का रिकार्ड दर्ज करने को कहा।

दुदावत ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने जिले में कुल 19 स्थैतिक निगरानी दल और 19 फ्लाइंग स्क्वाड टीम का गठन किया गया है। टीम लगातार कार्रवाई कर चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए कैश, शराब, अन्य सामग्री को जांच कर रही है।

मंगला में जरूरी दिशा निर्देश देने के बाद कलेक्टर और एसपी रायपुर रोड स्थित भोजपुरी टोल नाका भी पहुंचे। कलेक्टर ने एसएसटी टीमों में और मैनपावर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कोटवारों की भी ड्यूटी लगाने को कहा।

close