अण्डा नहीं दिया तो..आरोपियों ने युवक का किया अपहरण…श्मशान घाट लाने के बाद जमकर पीटा..और पहुंच गयी पुलिस

Editor
3 Min Read
बिलासपुर—बिल्हा पुलिस ने  युवक का अपरहरण करने के जुर्म में पीछा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहरण किया गया युवक बरतोरी का रहने वाला है। पकड़े गए तीनों आरोपी कोहरौद के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से अपहरण के दौरान उपयोग किए गए बोलेरो वाहन को बरामद किया गया है।
पकड़े गए अपहरणकर्ताओं के नाम पता ठिकाना
 1)  दीपक कुमार चतुर्वेदी पिता जगजीवन चतुर्वेदी निवासी कोहरौदा
 2) राहूल कुमार भास्कर पिता तोष कुमार भास्कर निवासी कोहरौदा
 3) परमेश्वर भारद्वाज निवासी ग्राम कोहरौदा थाना बिल्हा बिलासपुर
बिल्हा पुलिस के अनुसार 20 अप्रैल 23 की शाम करीब साढ़े चार बजे मोबाईल से जानकारी मिली कि ग्राम बरतोरी के योगेश वर्मा का अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। अपहरण करने वाले   पीड़ित को बोलेरो में बैठाकर अमलडीहा की तरफ गए हैं। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने ग्राम बरतोरी अमलडीहा के लोगो से बोलेरो के बारे में पूछताछ कर पता लगाया। पुलिस को लोगों से जानकारी मिली कि  बोलेरो को ग्राम कोहरौदा की तरफ जाते देखा गया है।
पतासाजी के बाद बिल्हा पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर बोलेरो समेत आरोपी और पीड़ित को कोहरौदा स्थित नदी किनारे मुक्तीधाम के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने  पीड़ित योगेश वर्मा को आरोपी दीपक चतुर्वेदी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी दीपक चतुर्वेदी के साथी पुलिस से बचने फरार हो गए।
थाना लाने के बाद आरोपी दीपक चतुर्वेदी पीड़ित योगेश वर्मा से पूछताछ हुई। पीडित योगेश ने बताया कि ग्राम बरतोरी स्थित बिरयानी सेंटर में काम करता है।  आरोपी अपने साथियों के साथ 20 अप्रैल 2023 को उधारी में अंडा लेने आया। उधारी देने से मना करने पर आरोपी दीपक चतुर्वेदी और उसके दो अन्य साथी 20 अप्रैल की शाम करीबन करीब 5.30 बजे बोलेरो वाहन CG 10 BL 0634 में जबरदस्ती  बैठाया।  ग्राम कोहरौदा स्थित नही किनारे मुक्तीधाम के पास लाने के बाद  तीनों आरोपियों ने मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ, मुक्का, बेल्ट, डंडा से मारा पीटा। 
पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपी दीपक चतुर्वेदी के फरार दो अन्य साथियों राहुल कुमार भास्कर और  परमेश्वर भारद्वाज  को गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
                         
close