CG Assembly Election: पहले चरण में सुबह नौ बजे तक कहां कितना मतदान

Shri Mi
3 Min Read

CG Assembly Election 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण का चुनाव आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें दो अलग-अलग समय में वोटिंग शुरू होगी. जिसके लिए 10-10 सीटों को अलग-अलग समय में बांटा गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Chhattisgarh में सुबह नौ बजे तक 9.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दे कि पंडरिया 71- बारह फीसदी , कवर्धा 72-13 फीसदी , खैरागढ़ 73- छः फीसदी, डोंगरगढ़ 74 – नौ फीसदी,, राजनांदगांव 75- पांच फीसदी, डोंगरगांव 76- 12.40%, खुज्जी 77- सात फीसदी, मोहला मानपुर 78- नौ फीसदी, अंतागढ़ 79- 17.44% , भानुप्रतापपुर 80- 16.90%, कांकेर 81- 15.9%, केशकाल 82- 12.84% , कोंडागांव 83- चौदह फीसदी, नारायणपुर 84- ग्यारह फीसदी, बस्तर 85- 5.55% , जगदलपुर 86- 6.41% , चित्रकोट 87-2.50% , दंतेवाड़ा 88-10.18% , बीजापुर 89- 4.50%, कोंटा 90- 4.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं. प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण में चुनाव के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुई. जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा. जिसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट शामिल हैं.

राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 उम्मीदवार हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close