कहां है आबकारी महकमा..धड़ाधड़ पुलिस पकड़ रही भारी मात्रा में शराब…परिवहन करने वाले दोनों आरोपियों को भेजा जेल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—सीपत पुलिस ने चुनाव अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक बार फिर 40 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद किया है। साथ ही एक बार फिर आबकारी विभाग की सुस्ती सामने आयी है। पुलिस ने इस दौरान पकड़े गए दोनो आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के हवाले कर दिया है। पुलिस ने कोचियों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा बारवेट्स तार का बण्डल पार करने वाले आरोपी को भी धर दबोचा है।

40 लीटर शराब के साथ पकड़ाए आरोपी

अब तो ऐसा लगता है कि जिले में आबकारी विभाग है ही नहीं…इन दिनों पुलिस ही आबकारी विभाग की भूमिका में नजर आ रहा है। एक दिन पहले चकरभाठा पुलिस ने 50 लीटर शराब बरामद किया और आज सीपत पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है। इससे जाहिर होने लगा है कि आबकारी विभाग जहां हाथ गर्म करने से नहीं चूक रहा है। तो वही पुलिस कार्रवाई पर कार्रवाई कर शराब बेचने वालों के साथ ही आबकारी विभाग के नाक में भी दम कर दिया है।

सीपत पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ ही दो आरोपियों को पकड़ा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 बीडी 6774 को रोका गया। मोटरसायकल सवार व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार धनुहार और रविशंकर धनुहार निवासी धौराकोना बताया। । जांच पड़ताल के दौरान आरोपियों ने बताया कि दोनो भाई है। मोटरसायकल के पीछे सीट पर बैठे रविशंकर के पास से बोरी में कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही मोटरसायकल को भी कब्जे में लिया गया। दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार आबकारी एक्ट के तहत न्यायालय के हवाले किया गया है।

चारी की बारवेट्स वायर के साथ पकड़ाया।

सीपत पुलिस के अनुसार सोंठी निवासी रामवतार वस्त्रकार ने थाना पहुंचकर बताया कि घर स्थित आंगन से एक बण्डल बारवेट्स तार अज्ञात आरोपियों ने पार कर दिया है। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि ग्राम मडई खम्हरिया के डायमंड तिवारी, सुनिल सोनझरी और अन्य चोरी कर जुहली गांव मे चोरी का तार रखा हैं। ग्राम जुहुली में डायमंड तिवारी का ससुराल भी है।

जानकारी के बाद आरोपी सुनील सोनझरी को घर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। कब्जे से चोरी का तार बरामद किया गया। आरोपी के निशानदेही पर अन्य आरोपी डायमंड तिवारी,मिन्टू खान,संदीप सोनझरी, प्रियाशु सतनामी, बंटी टेंगवर की पतासाजी की जा रही है। सुनील सोनझरी को न्यायालय में पेश किया गया है।

close