CM Bhupesh क्यों बोले- कभी-कभी मोदी जी से भी बड़े हो जाते हैं डॉ. रमन सिंह

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2000 रुपएके नोट बंद किए जाने के फैसले को थूक कर चाटने जैसा फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई के गवर्नर से पूछना चाहिए कि नोट क्यों बंद किए जा रहे हैं। कर्नाटक से लौटने के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसा कि लगता है डॉ. रमन सिंह सपना देखते हैं और कभी-कभी वह मोदी जी से भी बड़े हो जाते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2016 में जब नोटबंदी की गई और 2000 रुपए के नोट जारी किए गए तो कहा गया था कि इसमें नैनो चिप लगेंगे। 150 फीट की गहराई में भी सेटेलाइट से पता चल जाएगा कि काला धन कहां है। काला धन तो अब तक सामने नहीं आया।

लेकिन 2000 रुपए के नोट का अस्तित्व ही खत्म हो गया। जिस तरह 2000 रुपए के नोट बंद किए जा रहे हैं, उससे करेंसी पर लोगों का विश्वास खत्म होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास तो 2000 रुपए का नोट नहीं है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी करने वालों से पूछना चाहिए कि यह इसे क्यों बंद किया गया है। क्या अब 2000 रुपए के नोट बंद किए जाने के फैसले गिनाएंगे। सवाल यह है कि 2000 के नोट को अचानक बंद करने का फैसला क्यों किया गया है।

मतलब यह है कि आप अपने ही फैसले को 7 साल बाद बदल दे रहे हैं। जो नोट 2016 में लागू किए उसे 2023 में बंद कर दिए। खुद का फैसला बदलने का मतलब है है थूक कर चाटना….। मीडिया को आरबीआई के गवर्नर से पूछना चाहिए कि नोट क्यों बंद किए।

क्या यह शासकीय धन का दुरुपयोग नहीं है। किसी ने लेख लिखा है कि 2000 रुपए के नोट छापने में 16 – 17 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह आय कर दाताओं का पैसा है… देश का पैसा है। क्या जब चाहे तब इसे लागू कर सकते हैं और जब चाहे तब इसे बंद कर सकते हैं…।

अब यह भी बताना चाहिए कि कौन सा नोट छापेंगे। उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या कैशलैस ट्रांजैक्शन की तरफ देश जा रहा है। या क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की तरफ देश को धकेला जा रहा है।

सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता गाहे-बगाहे कुछ भी बयान देते रहते हैं। जैसे कल धरमलाल कौशिक ने पुराने चाय के गिलास की फोटो डाल दी। आज डॉ. रमन सिंह ने चावल को लेकर फोटो डाला है।

वे कह रहे हैं कि प्लास्टिक का चावल दिया जा रहा है। भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेश से फोर्टीफाइड राइस दिया जा रहा है। लगता है डॉ. रमन सिंह सपना अपना देखते हैं और कभी-कभी वह मोदी जी से भी बड़े हो जाते हैं। अब यह योजना केंद्र सरकार की है। फोर्टीफाइड राइस मिलना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री सीता रमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सहित आठ और मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। बेंगलुरु स्टेडियम से यह बड़ा संदेश निकला है कि कांग्रेस की जीत से कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों में उत्साह का संचार हुआ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close